डिजिटल भुगतान से अनगिनत लोगों का जीवन हुआ आसान – प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी

डिजिटल भुगतान बना सहायक अनगिनत लोगों के जीवन को आसान और सहज बनाने में

digital-payment-help-to-ease-life-pm-modi
प्रधानमंत्री कार्यालय

डिजिटल भुगतान से अनगिनत लोगों का जीवन आसान और सहज हुआ है: प्रधानमंत्री
21 JAN 2023
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज डिजिटल भुगतान से अनगिनत लोगों का जीवन आसान और सहज होने को रेखांकित किया।
एक नागरिक के ट्वीट पर अपनी राय व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
‘डिजिटल भुगतान से अनगिनत लोगों का जीवन आसान और सहज हुआ है। इस पर आपको कई रोचक किस्से सुनने को मिल जाएंगे।’
 

Digital payments have brought ease and comfort in the lives of many. You will find many anecdotes on this. https://t.co/AimBRORiOE

— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2023
इसी तरह भारत में डिजिटल भुगतान को अपनाने पर एक प्रवासी भारतीय के ट्वीट पर अपनी राय व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
‘पूरे भारत में यह एक आम नजारा है… हमारे देशवासियों ने तकनीक और नवाचार को अपनाने में उल्लेखनीय निपुणता दिखाई है।’

It is a common sight across India…our people have shown remarkable dexterity in adapting to tech and innovation. https://t.co/Bl8EsPEshn

— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2023
***

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी