Bhulekh UP | भूखण्‍ड, खतौनी, राजस्‍व से सम्‍बंधित पूर्ण जानकारी

Bhulekh UP – उत्‍तर प्रदेश के भूलेख से सम्‍बंधित सूचनाओं का डिजिटल स्‍थान

Bhulekh UP पोर्टल

Bhulekh UP पोर्टल उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है जो राजस्‍व सम्‍बंधी सूचनाओं को ऑनलाईन उपलब्‍ध कराती है। इस पोर्टल पर आप अपने ग्राम के खतौनी कोड प्राप्‍त कर सकते हैं। किसी भी भूखण्‍ड/गाटे का यूनीक कोड जान सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी भूखण्‍ड/ गाटे के वाद ग्रस्‍त होने की स्थिति भी जान सकते हैं। आप निम्‍नवर्णित विभिन्‍न सेवाओं के लिए इस पोर्टल पर जा सकते हैं-

  • ग्राम खतौनी कोड हेतु
  • भूखण्‍ड के यूनीक कोड हेतु
  • भूखण्‍ड के वाद-ग्रस्‍त होने की स्थिति जानने हेतु
  • भूखण्‍ड के विक्रय की स्थिति जानने हेतु
  • खतौनी की नकल प्राप्‍त करने हेतु
  • रियल टाइम खतौनी की नकल देखने हेतु

Bhulekh UP – खतौनी कोड कैसे जानें

खतौनी संख्‍या उस जमीन मालिक को प्रदान की जाती है जिस पर खेती की जाती है। खतौनी से जमीन के बारे में सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है, इसलिए यह एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज होता है। आप खतौनी कोड प्राप्‍त करने के लिए निम्‍नलिखित स्‍टेप को अपना सकते हैं-

  • स्‍टेप-1 :  यूपी भूलेख पोर्टल पर जाएं
  • स्‍टेप-2 : ‘राजस्‍व ग्राम खतौनी का कोड जाने’ विकल्‍प का चयन करें।
  • स्‍टेप-3 : अगले स्‍क्रीन पर जनपद => तहसील => ग्राम का नाम चुनें।

आपको आपके ग्राम का खतौनी कोड दिखाई देगा।

Bhulekh-UP-Khatauni-Code

Bhulekh UP – खतौनी का नकल कैसे प्राप्‍त करें

जैसा कि ऊपर वर्णन किया गया है खतौनी से जमीन के बारे में सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है, इसलिए यह एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज होता है। आप खतौनी का नकल ऑनलाईन प्राप्‍त कर सकते हैं। इसे प्राप्‍त करने के लिए आप निम्‍नलिखित स्‍टेप को अपना सकते हैं-

  • स्‍टेप-1 :  यूपी भूलेख पोर्टल पर जाएं
  • स्‍टेप-2 : ‘खतौनी की नकल देखें’ विकल्‍प का चयन करें।
  • स्‍टेप-3 : अगले स्‍क्रीन पर जनपद => तहसील => ग्राम का नाम चुनें।
  • स्‍टेप-4 : अगले स्‍क्रीन पर आपको खतौनी की नकल प्राप्‍त करने के कई विकल्‍प मिलेंगे। उपयुक्‍त विकल्‍प चुनकर आप नकल देख सकते हैं।

Bhulekh-UP-Khatauni-nakal

इसी भांति आप भूलेख पोर्टल से अन्‍य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

हमें फेसबुक पर फॉलो करें

उत्‍तर प्रदेश से जुड़े विभिन्‍न योजनाओं के लिए यहां क्लिक करें।

1 thought on “Bhulekh UP | भूखण्‍ड, खतौनी, राजस्‍व से सम्‍बंधित पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी