अमृत योजना: चार सेक्टर चयनित, सीवर और पानी की व्यवस्था होगी फुलप्रूफ

अमृत योजना: चार सेक्टर चयनित, सीवर और पानी की व्यवस्था होगी फुलप्रूफ


दैनिक भास्कर: फरीदाबाद| भारत सरकार की अमृत योजना के तहत शहर के चार सेक्टर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं। इन सेक्टरों में सीवर और पानी सप्लाई की व्यवस्था फुलप्रूफ होगी। गुरुवार को निगम कमिश्नर ने इसकी समीक्षा बैठक कर प्लानिंग विभाग को विस्तार से योजना बनाने का सुझाव दिया। निगम कमिश्नर ने लोकल एरिया प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अमृत योजना के तहत आने वाले शहरों में लोकल एरिया प्लान के माध्यम से लगभग 300 हेक्टेयर क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में घोषित किया जाना है। उन्होंने बताया नगर निगम क्षेत्र में सेक्टर-27 डी व सेक्टर-36 का लगभग 154 हेक्टेयर और सेक्टर-31 व 32 के लगभग 138 हेक्टेयर क्षेत्रफल को इस योजना के लिए चिन्हित किया गया है।

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी